News & Event

News & Event


हीरक जयंती उद्घाटन

हीरक जयंती उद्घाटन

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, वर्ष 2023 को "हीरक जयंती वर्ष" में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस हीरक जयंती वर्ष में वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों का "उद्घाटन समारोह" आगामी सोमवार, दिनांक 23.01. 2023 को, समय 12:00 बजे, स्थान महाविद्यालय सभागृह में, माननीय कुलपति प्रो केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा माननीय श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष, एलुमनी एसोसिएशन एवं डॉ विकास पाठक अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति तथा डॉ पी सी चौबे प्राचार्य की अध्यक्षता में, संपन्न होगा । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शुरुआती बैच के छात्र डॉ एस आर गुप्ता एवं श्री गोपाल व्यास सहित कुछ विशिष्ट शिक्षाविद प्रो अवध राम चंद्राकर, प्रो शिव कुमार पांडेय, प्रो हर्षवर्धन तिवारी, प्रो अरुण दाबके, प्रो एम एल नायक का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों का पंजीयन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्रों का पंजीयन

"हीरक जयंती कार्यक्रम" के दौरान साइंस कॉलेज, रायपुर के "उत्कृष्ट पूर्व छात्रों" का सम्मान किया जाना है । इस हेतु 31 दिसंबर 2022 तक, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके, पूर्व छात्रों से निवेदन है कि वे अपनी बायोडाटा संलग्न गूगल फार्म में, प्रेषित करने का कष्ट करेंगे । उत्कृष्ट छात्रों के बायोडाटा का प्रेषण, स्वयं प्रेषित करें, यह जरूरी नहीं है। कोई भी पूर्व छात्र प्रेषित कर सकता है। मुख्य अतिथि के हाथों केवल 10 उत्कृष्ट पूर्व छात्रों का सम्मान होगा। अन्य पूर्व छात्रों का सम्मान, अन्य अतिथियों के हाथों होगा । उत्कृष्ट पूर्व छात्रों की संख्या का निर्धारण "कमेटी" तय करेगी।

 

Click here for Google Link 

https://forms.gle/N6qc5nvrzeAfiPBF8

Registration through QR CODE

Registration through QR CODE

For Registration through QR Code..

Please follow this step as mention below-

 

A. Just Scan QR Code and Pay Registration Fees.

B. Take screenshot shot and share in WhatsApp num which is mention in below.

With details - 

1. Alumni Detail:
Name: 
Date of birth:
Address: 
Email : 
Mobile :

2. Batch
Admission Year:
Passout Year :
Degree:
Branch:
Subject :

3. Present status
Profession:
Designation:
Organisation:

4. Photo
passport size photo

After The Successful Transaction please share  the screenshot of your Payment Status in whatsapp Number -7770809100

Thank You
Alumni Association,

Science College, Raipur (C.G.)

हीरक जयंती समारोह 12 से 14 जनवरी 2023

हीरक जयंती समारोह 12 से 14 जनवरी 2023

हीरक जयंती समारोह 12 से 14 जनवरी 2023

 हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

 हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

साइंस कॉलेज, रायपुर में  आयोजित होने वाले "हीरक जयंती कार्यक्रम" की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। 
 इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। 
 इस तैयारी की 'समीक्षा' करने के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विमर्श किया गया।
 आज की बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा,  वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा,  मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा,  यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ विकास पाठक द्वारा,  भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा,  अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा,  पत्रिका प्रकाशन  का प्रतिवेदन डॉ दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
आज एलुमिनियम एशोसिएशन का वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो जाएगी।
इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह आईपीएस, श्री सतीश मिश्रा आईएएफ, श्री चंद्राकर जी आईएफएस, डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव,  श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी, श्री मिलिंद घरडे सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।  
कार्यक्रम का संचालन प्रो गिरीश कांत पांडेय ने किया