Latest News

Latest News


श्री अनिल पुष्कर जी को समस्त हीरक जयंती कार्यसमितियो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

श्री अनिल पुष्कर जी को समस्त हीरक जयंती कार्यसमितियो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

"हीरक जयंती वर्ष" के वृहद स्तरीय कार्यक्रम हेतु, साइंस कॉलेज, रायपुर के पूर्व छात्रों का, आज दिनांक १४/०१/२०२३ के बैठक मे माननीय अध्यक्ष अंजय शुक्ला की अध्यक्षता में, ई क्लास रूम में संपन्न हुआ।

   इस बैठक में माननीय राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम को लेकर वृहद चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि आगामी कुछ दिनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया जाए। पंजीयन के कार्य को पुनः गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

    वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने के लिए श्री अनिल पुष्कर को अध्यक्षता की दायित्व सौंपा गया है। उनके साथ सभी समितियों के संयोजक कार्य करेंगे । सभी समितियों के सदस्यगण शीघ्र ही अपनी बैठक आयोजित कर, अपने संयोजक का चयन कर सूचित करेंगे।

   आज की बैठक को श्री गोपी देवांगन, श्री अनिल पुष्कर, श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डॉ विकास पाठक, श्री सतीश मिश्रा, श्री नवीन मलेवार, श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, श्री कांतिलाल जैन, श्री जसवंत क्लॉडियस, आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री अंजय शुक्ला ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ गीतांजलि चंद्राकर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरीश कांत पांडेय ने किया।

    इस कार्यक्रम में श्री मनीष कांत सोनी, श्री शिव शर्मा, श्री कान्हा राज सिंह, श्री मिलिंद घरडे, श्री प्रमोद देशपांडे, श्री संजय कोहले, डॉ रवि टेमरे, श्री काजी नूर, श्री गंगेश द्विवेदी, श्री सुरेंद्र वर्मा, श्री बलबीर सिंह, श्री उमेश शर्मा, श्री सीपज मिश्रा, श्री हितेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

सादर,

प्रो गिरीश कांत पांडेय,

प्रभारी प्राध्यापक

हीरक जयंती समारोह स्थगित।

हीरक जयंती समारोह स्थगित।

बैठक विवरण

   साइंस कॉलेज, रायपुर के पूर्व छात्रों के एल्यूमिनी एसोसिएशन तथा महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की संयुक्त बैठक, आज अपराह्न महाविद्यालय में संपन्न हुआ । इस बैठक में "हीरक जयंती कार्यक्रम" को लेकर गहन विमर्श उपरांत निम्नानुसार निर्णय लिए गए -

1. सम्माननीय अतिथि के कार्यालय की ओर से अभी तक, कार्यक्रम को लेकर कोई तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है । ऐसी परिस्थिति में दिनांक 12, 13 एवं 14 जनवरी 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रमों को आगामी तिथियों तक के लिए वृद्धि किया जाता है। नवीन तिथियों के निर्धारण की सूचना पृथक से प्रेषित किया जावेगा।

2. कार्यक्रम के लिए निर्धारित समस्त समितियां, अपने कार्य को निरंतर जारी रखेंगे।

3. पंजीयन के कार्य को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

 

   आज के बैठक के दौरान अजय देशकर जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के रेखाचित्र का अनावरण भी किया गया। बैठक में, बड़ी संख्या में पूर्व छात्र तथा जनभागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे।

सादर,

प्रो गिरीश कांत पांडेय

प्रभारी प्राध्यापक

पंजीयन आवश्यक क्यों है?

पंजीयन आवश्यक क्यों है?

पंजीयन अनिवार्य 

साइंस कॉलेज, रायपुर के "हीरक जयंती कार्यक्रम" हेतु, गत दिनों पंजीयन के लिए आपसे अनुरोध किया गया था। मुझे बहुत खुशी है कि आप लोगों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन, बड़ी संख्या में पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। आपके ऐसे ही उत्साहवर्धक कार्य से "हीरक जयंती कार्यक्रम" को व्यवस्थित रूप से पूर्ण किया जा सकेगा। पंजीयन इसलिए अनिवार्य है, ताकि आपका "फोटो और क्यूआर कोड युक्त प्रवेश पत्र" बनाया जा सके। बिना प्रवेश पत्र के किसी का भी प्रवेश होना कठिन है। प्रवेश पत्र प्रतिदिन, तीन अलग-अलग स्थानों पर दिखाना पड़ेगा- मुंबई वाले कार्यक्रम स्थल पर, मुख्य समारोह में तथा भोजन स्थल पर। यह सुरक्षा कारणों से आवश्यक भी है। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि निर्धारित संख्या में आप सभी के लिए "भोजन एवं अल्पाहार" की व्यवस्था किया जा सके। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि आप सभी के लिए "स्मृति चिन्ह" तैयार किया जा सके। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि आप सभी के लिए निर्धारित संख्या में "मनीषा" विशेषांक पत्रिका को प्रकाशित किया जा सके। मांगे जाने पर पंजीकृत आगंतुकों के लिए "आवास एवं वाहनों" की व्यवस्था की जा सके। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में आप सभी सहभागी बने, तथा जिन लोगों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उन से निवेदन है कि "आज अनिवार्य रूप से पंजीयन" कर लेवे एवं पंजीयन की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

सादर

 प्रो गिरीश कांत पांडेय

प्रभारी प्राध्यापक

माननीय राज्यपाल जी को आमंत्रण

माननीय राज्यपाल जी को आमंत्रण

माननीय राज्यपाल जी को आमंत्रण

साइंस कॉलेज, रायपुर के "हीरक जयंती कार्यक्रम" में माननीया राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन को आज दिनांक 25-11-2022 को विधिवत आमंत्रण करने के लिए आज 'एल्यूमिनी एसोसिएशन' के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ विकास पाठक के नेतृत्व में शकील साजिद, प्रो गिरीश कांत पांडेय, संतोष साहू, ने आमंत्रित किया। आमंत्रण के साथ ही 'एल्यूमिनी एसोसिएशन' के द्वारा "हीरक जयंती कार्यक्रम" हेतु अब तक किए गए कार्यों की, जानकारी से माननीया राज्यपाल महोदया को अवगत कराया गया। राज्यपाल महोदया ने साइंस कॉलेज, रायपुर के इतिहास, एलुमनी, कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अन्य जानकारियों के बारे में जानकारी प्राप्त किए।

मनीषा पत्रिका हेतु

मनीषा पत्रिका हेतु

महाविद्यालय के हीरक जयंती आयोजन के अवसर पर मनीषा पत्रिका को स्मारिका के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है। इसमें महाविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्षों का संकलन होगा। सभी पूर्व एवं वर्तमान छात्रों, प्राध्यापकों, आदि से अनुरोध है कि वे अपनी स्मृतियों को संजोते हुए, इस विशेष स्मारिका में प्रकाशन हेतु अपने आलेख, संस्मरण, अनुसंधान कार्य, आदि। अपने पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ 1 दिसम्बर 2022 तक प्रेषित कर सकते हैं। आलेख की शब्द सीमा 300 शब्द है। रचनायें यूनिकोड/मंगल फोंट तथा हिंदी, अंग्रेजी,छतीसगढ़ी भाषा में हों । रचनाएं निम्नलिखित ईमेल पर भेजेंगे - E-mail ID - [email protected]

विशेष जानकारी के लिए -

प्रो.गिरीश कांत पांडेय प्रभारी प्राध्यापक, 93291 00238

डॉ. दिनेश मिश्र स्मारिका समिति 9827400859 

कार्यालय :

कंट्रोल रूम, F7, प्रथम तल,

शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय,

रायपुर छत्तीसगढ़.

संपर्क - 7770809100 / 8982677725

पंजीकरण के सम्बन्ध में

पंजीकरण के सम्बन्ध में

वर्तमान समय में हीरक जयंती कार्यक्रम के पंजीयन संबंधी बहुत से प्रश्न उठ रहे है अतः हमारी जिम्मेदारी है कि प्रश्नों एवं दुविधाओं का उत्तर तर्कपूर्ण दिया जाये।

प्रश्न 1. पंजीयन कौन कर सकता / सकती है?

उत्तर- पंजीयन राशि केवल शासकीय नागार्जुन स्नात्कोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं कर सकते है।

प्रश्न 2. क्या महाविद्यालय के वर्तमान नियमित छात्र छात्राओं को पंजीयन राशि देना होगा?

उत्तर- नहीं प्रवेश के लिये उन्हें केवल आई डी कार्ड लाना है, जिसमें महाविद्यालय का वर्तमान वर्ष का प्रवेश की जानकारी हो।

प्रश्न 3. भूतपूर्व प्राध्यापक (सेवानिवृत्त), कर्मचारी (सेवानिवृत्त) को पंजीयन कराना होगा?

उत्तर- नहीं। हीरक जयंती कार्यक्रम में प्रवेश हेतू एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित किया जायेगा।

प्रश्न 4. वर्तमान प्राध्यापक एवं कर्मचारी को क्या पंजीयन कराना होगा?

उत्तर- नहीं। हीरक जयंती कार्यक्रम में वर्तमान प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण मेजबान होंगे।

प्रश्न 5 पंजीयन शुल्क 2000 रूपये क्यों? जबकि वर्ष 2019 में पंजीयन शुल्क केवल 1000 रूपये था।

उत्तर- वर्ष 2019 के एलुमिनी कार्यक्रम केवल एक दिन का था। हीरक जयंती कार्यक्रम तीन दिनों का है, जिसमें तीनों दिन भोजन, नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था होगी। मुम्बई से कलाकारों का मनोरंजन होगा। साईंस कॉलेज मैदान में व्यवस्थागत् बड़ा खर्च है। यदि हम गणना करे तो प्रत्येक पंजीयनकर्ता पर लगभग राशि रू. 3000/- व्यय होंगे। पंजीकृत के साथ आये आमंत्रित पति-पत्नि को भी प्रवेश देने का प्रावधान है। सभी पंजीकृत पूर्व छात्रों को स्मृतिचिन्ह भी प्रदान किया जायेगा ।

प्रश्न 6 मेमेंटो और सदस्यता पत्र किन्हें मिलेगा?

उत्तर- केवल पंजीकृत एलुमिनी सदस्य को ।

प्रश्न 7 प्रीमियम सदस्यता क्या है?

उत्तर- सक्षम एलुमिनी जो 'हीरक जयंती कार्यक्रम को भव्य आयोजन में अपना सहयोग देने हेतू न्यूनतम राशि रू. 11,000/- प्रदान कर रहे हैं उन्हे कुछ लोग प्रीमियम सदस्य" कहा जा रहा है। कुछ लोग राशि रू. 11000 रू. प्रदान करने वाले सदस्यों को "Elite Member" भी लिख रहे हैं। वास्तविकता यह है कि एलुमिनी समिति की दृष्टि से सभी पूर्व सदस्य समान है और सभी का सम्मान है। उल्लेखनीय है कि जिनके द्वारा राशि रू. 11000/- प्रदान किया जा रहा है, इन सदस्यों का नाम मनीषा" में विशेष रूप से धन्यवाद के साथ उल्लेखित किया जायेगा।

हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

 हीरक जयंती कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

साइंस कॉलेज, रायपुर में  आयोजित होने वाले "हीरक जयंती कार्यक्रम" की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। 
 इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। 
 इस तैयारी की 'समीक्षा' करने के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विमर्श किया गया।
 आज की बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा,  वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा,  मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा,  यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ विकास पाठक द्वारा,  भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा,  अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा,  पत्रिका प्रकाशन  का प्रतिवेदन डॉ दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
आज एलुमिनियम एशोसिएशन का वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया अब प्रारंभ हो जाएगी।
इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह आईपीएस, श्री सतीश मिश्रा आईएएफ, श्री चंद्राकर जी आईएफएस, डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव,  श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी,श्री मिलिंद घरडे सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।  
कार्यक्रम का संचालन प्रो गिरीश कांत पांडेय ने किया