पंजीयन आवश्यक क्यों है?

पंजीयन आवश्यक क्यों है?


पंजीयन आवश्यक क्यों है?

पंजीयन अनिवार्य 

साइंस कॉलेज, रायपुर के "हीरक जयंती कार्यक्रम" हेतु, गत दिनों पंजीयन के लिए आपसे अनुरोध किया गया था। मुझे बहुत खुशी है कि आप लोगों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन, बड़ी संख्या में पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। आपके ऐसे ही उत्साहवर्धक कार्य से "हीरक जयंती कार्यक्रम" को व्यवस्थित रूप से पूर्ण किया जा सकेगा। पंजीयन इसलिए अनिवार्य है, ताकि आपका "फोटो और क्यूआर कोड युक्त प्रवेश पत्र" बनाया जा सके। बिना प्रवेश पत्र के किसी का भी प्रवेश होना कठिन है। प्रवेश पत्र प्रतिदिन, तीन अलग-अलग स्थानों पर दिखाना पड़ेगा- मुंबई वाले कार्यक्रम स्थल पर, मुख्य समारोह में तथा भोजन स्थल पर। यह सुरक्षा कारणों से आवश्यक भी है। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि निर्धारित संख्या में आप सभी के लिए "भोजन एवं अल्पाहार" की व्यवस्था किया जा सके। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि आप सभी के लिए "स्मृति चिन्ह" तैयार किया जा सके। पंजीयन इसलिए भी आवश्यक है ताकि आप सभी के लिए निर्धारित संख्या में "मनीषा" विशेषांक पत्रिका को प्रकाशित किया जा सके। मांगे जाने पर पंजीकृत आगंतुकों के लिए "आवास एवं वाहनों" की व्यवस्था की जा सके। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में आप सभी सहभागी बने, तथा जिन लोगों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उन से निवेदन है कि "आज अनिवार्य रूप से पंजीयन" कर लेवे एवं पंजीयन की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करेंगे।

सादर

 प्रो गिरीश कांत पांडेय

प्रभारी प्राध्यापक