श्री अनिल पुष्कर जी को समस्त हीरक जयंती कार्यसमितियो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

श्री अनिल पुष्कर जी को समस्त हीरक जयंती कार्यसमितियो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


श्री अनिल पुष्कर जी को समस्त हीरक जयंती कार्यसमितियो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

"हीरक जयंती वर्ष" के वृहद स्तरीय कार्यक्रम हेतु, साइंस कॉलेज, रायपुर के पूर्व छात्रों का, आज दिनांक १४/०१/२०२३ के बैठक मे माननीय अध्यक्ष अंजय शुक्ला की अध्यक्षता में, ई क्लास रूम में संपन्न हुआ।

   इस बैठक में माननीय राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम को लेकर वृहद चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि आगामी कुछ दिनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया जाए। पंजीयन के कार्य को पुनः गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

    वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने के लिए श्री अनिल पुष्कर को अध्यक्षता की दायित्व सौंपा गया है। उनके साथ सभी समितियों के संयोजक कार्य करेंगे । सभी समितियों के सदस्यगण शीघ्र ही अपनी बैठक आयोजित कर, अपने संयोजक का चयन कर सूचित करेंगे।

   आज की बैठक को श्री गोपी देवांगन, श्री अनिल पुष्कर, श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डॉ विकास पाठक, श्री सतीश मिश्रा, श्री नवीन मलेवार, श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव, श्री कांतिलाल जैन, श्री जसवंत क्लॉडियस, आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री अंजय शुक्ला ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ गीतांजलि चंद्राकर ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरीश कांत पांडेय ने किया।

    इस कार्यक्रम में श्री मनीष कांत सोनी, श्री शिव शर्मा, श्री कान्हा राज सिंह, श्री मिलिंद घरडे, श्री प्रमोद देशपांडे, श्री संजय कोहले, डॉ रवि टेमरे, श्री काजी नूर, श्री गंगेश द्विवेदी, श्री सुरेंद्र वर्मा, श्री बलबीर सिंह, श्री उमेश शर्मा, श्री सीपज मिश्रा, श्री हितेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

सादर,

प्रो गिरीश कांत पांडेय,

प्रभारी प्राध्यापक